2 महीने के लिए बंद हुआ रामगंगा पुल- पैदल चलने तक की मनाही

मुरादाबाद। रामपुर रोड पर स्थित राम गंगा पुल को 2 महीने के लिए बंद कर दिया गया है। पुल से गुजरने वाले यातायात को डायवर्ट करते हुए अन्य रास्तों से निकाला जाएगा। बंद किए गए पुल पर पैदल चलने वालों तक को मनाही की गई है।
रामपुर रोड स्थित राम गंगा पुल को सोमवार से 2 महीने के लिए बंद करते हुए उसके ऊपर से गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। मरम्मत के लिए बंद किए गए पुल के ऊपर से अब लोग पैदल भी नहीं निकल पाएंगे।
जर्जर हो चुके पुल को मरम्मत के लिए बंद किए जाने के बाद अब रोडवेज बसों तथा अन्य सभी तरह के वाहनों को रास्ता डायवर्ट करते हुए अन्य मार्गो से होकर निकाला जाएगा। जिससे गाड़ी चालकों को लंबा रास्ता तय करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ेगा।
मुरादाबाद से काशीपुर, बाजपुर और रामपुर को जोड़ने वाले गुलाब बाड़ी चुंगी के पास स्थित राम गंगा पुल का 6 महीने पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा आईआईटी की एक्सपर्ट टीम के साथ निरीक्षण किया गया था। इस दौरान की गई जांच पड़ताल के दौरान पुल के बेरिंग में खामियां मिली थी।
लेकिन उस समय कांवड़ यात्रा होने की वजह से पुल को यातायात के लिए बंद नहीं किया गया था। अब सोमवार से रामगंगा पुल को मरम्मत के लिए बंद किया जा रहा है।