इस तारीख से होगा रमजान का आगाज- हिंदुओं का भी है त्यौहार
अजमेर। इस्लामिक कलेंडर हिजरी 1444 में रहमतों एवं इबादतों के पवित्र रमजान माह का आगाज इसी माह मार्च में होगा।
राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में रमजान को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पाक रमजान का आगाज चांद दिखाई देने पर 24 मार्च से होगा। चांद का ऐलान दरगाह कमेटी के अधीन हिलाल कमेटी की बैठक में होगा। इससे पहले सात मार्च को शब-ए-बारात का आयोजन होगा।
एक माह तक चलने वाले पवित्र रमजान माह में रोजेदार तड़के सुबह उठकर रोजे की नियत करेंगे, दिनभर विशेष इबादत करेंगे और शाम को रोजा इफ्तार के साथ रोजा खोलेंगे। यह क्रम एक माह तक चलेगा और उसके बाद ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा। इससे पहले जुम्मे को जुमातुलविदा की नमाज भी होगी। उल्लेखनीय है कि हिजरी सम्वत 1444 के तहत नवें महीने में रमजान माह का आगाज होता है और यह भी संयोग है कि इसी 24 मार्च से हिंदुओं के पवित्र गणगौर पर्व भी होगा।
वार्ता