राम मंदिर अनुष्ठान तपस्या- 3 रात चौकी पर कंबल बिछाकर सोएंगे PM

राम मंदिर अनुष्ठान तपस्या- 3 रात चौकी पर कंबल बिछाकर सोएंगे PM

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर की आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो चुका है। 22 जनवरी तक चलने वाले इस राम मंदिर अनुष्ठान की तपस्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन रात चौकी पर सिर्फ कंबल बिछाकर सोना पड़ेगा। इस दौरान अन्न का त्याग करते हुए भोजन में पीएम केवल फल ही खाएंगे।

आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करनी है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले अनुष्ठान के अंतर्गत प्रधानमंत्री 11 दिनों की तपस्या पर है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद ट्रस्ट से प्राण प्रतिष्ठा के रीति रिवाज के बारे में ली गई जानकारी के अनुरूप प्रधानमंत्री बताए गए नियमों का पूरी तल्लीनता के साथ पालन कर रहे हैं।

11 दिनों के उपवास पर चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से 3 दिन पहले बिस्तर का त्याग करते हुए इस दौरान कठोर उपवास रखेंगे और केवल फलों का सेवन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल लकड़ी की चौकी अथवा चारपाई पर सिर्फ कंबल बिछाकर सोएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top