मतदान प्रतिशत बढ़ाने को निकाली रैली- बोले डीएम मतदान जरूर करें
मुजफ्फरनगर। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रति मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली द्वारा जनपद के ग्राम जगहेड़ी का दौरा करते हुए रैली के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक किया जिला अधिकारी ने कहा जिनकी आयु 18 साल की हो चुकी है वह अपना वोट जरूर बनवाएं।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए ग्राम जागाहेड़ी का दौरा किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने रैली के माध्यम से पूरे गांव में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ पब्लिक को जागरूक करने वाले नारे लिखी तख्तियों एवं बैनर के माध्यम से पब्लिक से मतदान करने एवं प्रतिशत बढ़ाने की अपील की।
जिलाधिकारी ने इस दौरान ग्रामवासियों के साथ चर्चा कर आमजनमानस के सामान्य प्रश्नो के उत्तर देते हुए उनकी भ्रांतियां दूर करने के प्रयास के साथ ही इस चुनावी महापर्व को एक व्यापक स्तर पर मनाते हुए जनभागेदारी सुनिश्चित कर लोकपर्व के रूप में मनाने की अपील की। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को न केवल स्वयं मतदान करने अपितु बाहर कार्यरत एवं निवासरत अपने मित्रगणों एवं प्रियजनों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की गई।
मत प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदान प्रक्रिया को त्रुटिरहित निष्पादन करने की दिशा में जिलाधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना एवं प्रियजनों का वोट चेक करने एवं किसी भी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में स्थानीय बीएलओ से संपर्क कर सुधार करने की अपील की गई।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने स्थानीय अधिकारियों एवं संबंधित कर्मचारियों को पूरी प्रक्रिया के दौरान आपसी समन्वय स्थापित कर आम जनता के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्देश देने के साथ ही वहां उपस्थित सभी को शपथ ग्रहण कराई। उक्त के दौरान एआरओ उपजिलाधिकारी निकिता शर्मा उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा, क्षेत्राधिकारी फुगाना डॉ रवि शंकर सहित सम्बंधित अधिकारी ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्यों के साथ भारी संख्या में स्कूली छात्र/छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित रहे।