बोले राकेश टिकैत-किसानों के लिए दिल्ली दूर नहीं- कहीं भी जाने को तैयार
मेरठ। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि अपनी मांगों के लिए पूरे देश का किसान एकजुट है और हम किसानों के लिए कहीं भी जाने के लिए तैयार है। किसानों के लिए दिल्ली कोई दूर नहीं है।
बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किए गए धरने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए खुद ट्रैक्टर चला कर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में किसाने की नहीं बल्कि उद्यमियों की सरकार है। किसानों की सरकार अगर होती तो अब से काफी समय पहले फसलों के एमएसपी पर गारंटी कानून बन चुका होता।
चौधरी राकेश टिकैत ने दिल्ली जाने की बात पर कहा कि हम किसानों के लिए यही दिल्ली है। भारतीय किसान यूनियन की ओर से सभी जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकालने के बाद किसानों द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है और हमारे ज्ञापन में एमएसपी समेत अन्य सभी मुद्दों को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की होने वाली बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।