महाकुंभ से लौटते समय राज्यसभा सांसद का हुआ एक्सीडेंट - फिर क्या हुआ

महाकुंभ से लौटते समय राज्यसभा सांसद का हुआ एक्सीडेंट - फिर क्या हुआ

नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय राज्यसभा की सांसद का राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक्सीडेंट हो गया जिसमें राज्यसभा सांसद गंभीर रूप से घायल हो गई है।

गौरतलब है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी अपने परिवार के साथ कार के द्वारा गई थी। बताया जाता है कि जब वह आज तड़के-तड़क महाकुंभ से वापस लौट रही थी तब झारखंड राज्य के लातेहार के सदर थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की गाड़ी का एक खड़े ट्रक से एक्सीडेंट हो गया।

बताया जाता है कि इस एक्सीडेंट में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी गंभीर रूप से घायल हो गई है जबकि उनके बेटे सोमबीत मांझी, उनकी बहु कृति श्रीवास्तव तथा उनके ड्राइवर भूपेंद्र भी घायल हो गए हैं। राज्यसभा सांसद की गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को रांची के रिम्स के लिए ले जाया गया है। बताया जाता है कि राज्यसभा सांसद की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि जिस समय एक्सीडेंट हुआ उस समय गाड़ी राज्यसभा सांसद के पुत्र चला रहे थे। सुबह-सुबह नींद की झपकी आने के कारण यह एक्सीडेंट होना बताया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top