राजपूत महासभा का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन- सपा सांसद की सदस्यता..

मुजफ्फरनगर। राजपूत महासभा ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद की ओर से राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर गहरी नाराजगी जाहिर की गई ठाकुर समाज के लोगों ने संसद की सदस्यता खत्म करते हुए उनकी गिरफ्तारी की डिमांड उठाई है।

बुधवार को राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र सिंह पुंडीर की अगवाई में जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पर पहुंचे सैकड़ो लोगों ने जिलाधिकारी के दफ्तर पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए राणा सांगा को लेकर उनके द्वारा दिए गए बयान पर गहरी नाराजगी जताई नारेबाजी कर रहे ठाकुर समाज के लोगों ने रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद और राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा राजपूत समाज जैसे नारे कलेक्ट्रेट में बुलंद किया।
कलेक्ट्रेट में किए गए राजपूत महासभा के इस प्रदर्शन में ठाकुर समाज के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी शामिल हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा के संबंध में जिस तरह से आपत्तिजनक टिप्पणी की है वह राजपूत समाज के गौरवशाली इतिहास और उसके सम्मान पर एक बड़ा हमला है ठाकुर समाज ने समाजवादी पार्टी के संसद के बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए उनकी राज्यसभा की सदस्यता खत्म करने के साथ-साथ उनकी गिरफ्तारी की डिमांड भी उठाई है इस दौरान राजपूत महासभा की ओर से जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सोपा गया है।