बरसात का पानी बहाकर ले गया हाईवे का 50 मीटर हिस्सा- कई ट्रेनें रद्द
देहरादून। बुरी तरह से लोगों को हलकान कर रही बारिश जरा भी चैन नहीं लेने दे रही है। चमोली जनपद में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे का 50 मीटर हिस्सा बारिश के पानी में बह जाने की वजह से बद्रीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु बुरी तरह से फंस गए हैं। भारी बारिश के बाद नाले का जलस्तर इस कदर बढ़ गया था कि हाईवे का हिस्सा पानी के साथ बह गया। उत्तराखंड के चमोली जनपद में जमकर कहर बरपा रही बारिश की वजह से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे- 7 का तकरीबन 50 मीटर हिस्सा पानी में बह गया है। शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद लांबगढ़ नाले का जल स्तर इस कदर बढ़ गया था कि बारिश का पानी हाईवे के हिस्से को बहाकर अपने साथ ले गया।
बद्रीनाथ नेशनल हाईवे-7 का तकरीबन 50 मीटर हिस्सा बह जाने की वजह से बद्रीनाथ धाम आए श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए हैं। इस बीच बद्रीनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं को भी रोक देना पड़ा है।उधर राजस्थान की राजधानी जयपुर में सवेरे तकरीबन 4.00 बजे से हो रही जोरदार बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न करते हुए वहां पर एक 1 फीट पानी खड़ा कर दिया है। इसी के चलते जयपुर से चलने वाली कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है जिससे अपने गंतव्य की ओर जाने वाले लोगों को भारी निराशा उठानी पड़ी है।