रामलला पर चढ़ावें की बरसात- प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने में ही 100....

रामलला पर चढ़ावें की बरसात- प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने में ही 100....

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर में की गई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने के भीतर ही श्रद्धालुओं द्वारा अपने आराध्य पर चढ़ावें की बरसात कर दी गई है। जिसके चलते एक महीने के भीतर रामलला के पास एक अरब से अधिक का चढ़ावा आ चुका है।

भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर में की गई रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार श्रद्धालुओं का अयोध्या भ्रमण का सिलसिला अनवरत रूप से चल रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अयोध्या में रामलला के दर्शन को पहुंच रहे भक्तों द्वारा चेक एवं रसीद के माध्यम से चढ़ावा समर्पित किया जा रहा है। दान पात्र और ऑनलाइन बैंक खाते में भेजे जाने वाली धनराशि अलग है।

तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देवगिरी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी से लेकर 20 फरवरी के बीच तकरीबन 50 करोड़ से अधिक की धनराशि भक्तों द्वारा अपने आराध्य रामलला को समर्पित की जा चुकी है। चार दिन पहले ही जमशेदपुर झारखंड की एक कंपनी द्वारा रामलाल को 11 करोड़ की धनराशि समर्पित की गई थी। शनिवार को संत मोरारी बापू ने तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को 10 करोड़ की राशि समर्पित की है। श्रद्धालुओं द्वारा अपने आराध्य को अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा की धनराशि चढ़ावे के तौर पर समर्पित की जा चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top