बारिश का कहर- ताश के पत्तों की तरह गिरी साथ मंजिला इमारत- पांच मरे

बारिश का कहर- ताश के पत्तों की तरह गिरी साथ मंजिला इमारत- पांच मरे

बेंगलुरु। प्रकृति ने अपना रौद्ररूप दिखाते हुए सात मंजिला निर्माणाधीन इमारत को देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह जमीन पर गिरा दिया। बारिश की वजह से निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है। अंदर फंसे लोगों को निकालने का काम अभी चल रहा है।

कर्नाटक में हो रही भारी बारिश की वजह से निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत भरभराकर जमीन पर गिर गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब दोपहर के समय बिल्डिंग का निर्माण करने वाले लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान इमारत हिलने लगी और देखते ही देखते जमीन पर गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना के समय जमीन पर गिरी बिल्डिंग के भीतर 21 लोग फंसे हुए थे जिनमें से 13 लोगों को बचा लिया गया है।

एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बुधवार की सवेरे डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया है। मलबा हटाने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशीन भी मंगवाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top