बारिश ने मचाया कोहराम- मकान की दीवार के मलबे में दबकर दो की मौत

बारिश ने मचाया कोहराम- मकान की दीवार के मलबे में दबकर दो की मौत

कानपुर देहात। लगातार हो रही मानसूनी बारिश अब लोगों के ऊपर आफत बनकर टूट रही है। मंगलवार की रात से हो रही बारिश के चलते मकान की दीवार और छत गिरने के हादसों में दो युवकों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंतापुर के रहने वाले कमलेश के 27 वर्षीय बेटे संदीप सिंह उर्फ दीपक की लगातार हो रही बारिश के चलते मकान की गिरी दीवार के मलबे में दबकर मौत हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर संदीप को बाहर निकाला और उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

उधर डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भूपतियापुर का रहने वाला गंगाराम देर रात से हो रही बारिश के दौरान जिस समय अपने घर के भीतर मौजूद था तो इस दौरान घर के अंदर बनी कच्ची दीवार और मकान की छत योगेंद्र के ऊपर गिर पड़ी।

धमाके के साथ छत गिरने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मकान के भीतर पहुंचे और मलबे से बाहर निकाल कर योगेंद्र को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। दोनों हादसों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

epmty
epmty
Top