बारिश बनी आफत- भरभराकर गिरी मकान की छत- दो बच्चों की मौत
कन्नौज। लगातार हो रही बारिश कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों के लिए आफत बन रही है। भरभराकर गिरी कच्चे मकान की छत के मलबे में दबने से परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई है। घायल हुए एक अन्य को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
कन्नौज में लगातार हो रही रिमझिम बारिश के दौरान गांव में बने कच्चे मकान की छत भरभराकर नीचे गिर गई।शनिवार की देर रात हुए इस हादसे के बाद मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
मकान की छत के गिरने की आवाज को सुनकर आसपास के अलावा गांव के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।
इसी बीच एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों द्वारा मलबे से निकाले गए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए हसेरन सीएससी पर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया है, जबकि एक अन्य को तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।