रेलवे की टावर वैगन भी हो गई धक्कामार- रेलकर्मी धक्का देकर ले गए स्टेशन
बिजनौर। लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं के बीच रेलवे की टावर वैगन भी अब धक्का मार हो गई है। रेलवे कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर फंसे टावर वैगन को धक्का मार कर स्टेशन तक खींच कर ले गए।
रविवार को बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास नगीना रेलवे फाटक के नजदीक चांदपुर की तरफ से बिजनौर आ रहा टावर वैगन अचानक से खराब हो गया।
रेलवे ट्रैक पर खराब हुई टावर वैगन को लेकर रेल कर्मचारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे रेल कर्मी जिस समय धक्का देकर नगीना रेलवे फाटक से होकर टावर वैगन को स्टेशन पर ला रहे थे तो इस नजारे को देखकर रेलवे फाटक पर जमा हुए लोग आश्चर्य चकित हो गए।
कई लोगों ने इसकी लाइव वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
शेयर की जा रही वीडियो में लोग अपने कमेंट में कह रहे हैं कि अब तक सड़क पर बस, ट्रक और कार आदि को धक्के मार कर ले जाते देखा था, लेकिन अब रेल के इंजन को भी धक्का देकर चलाना पड़ रहा है।