REEL के बुखार में रेलवे को फटका- वीडियो के लिए फाड डाली सीट

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध और आय के लिए REEL बनाने की सनक लोगों को उल जलूल काम करने की तरफ अग्रसर कर रही है। वीडियो बनाने की चाहत में युवक ने सरेआम रेलगाड़ी की सीटों को फाड़कर रेलवे को फटका लगा डाला है।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि REEL बनाने की सनक तथा फेमस होने और वायरल होने के बुखार में तपे युवक किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
ताजा मामला भारतीय रेल से जुड़ा हुआ सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति सार्वजनिक संपत्ति को सरेआम नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे रहा है।
हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि प्रसिद्धि पाने के लिए रेलवे की सीटों को फाडने वाला व्यक्ति कौन है? रेलवे की तरफ से भी इस मामले को लेकर अभी कोई हलचल होती दिखाई नहीं दी है।
एक्स पर वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक REEL बनाने के लिए खुलेआम यात्रियों के लिए बैठने को बनाई गई सीटों को फाड़ रहा है। मामला सामान्य कोच का लग रहा है और यह भी अभी साफ नहीं हुआ है कि युवक द्वारा यह घिनौनी करतूत कौन सी ट्रेन में अंजाम दी गई है?
सोशल मीडिया पर यूजर्स पर प्रसिद्धि पाने के लिए सीट फाड़ने वाले युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की डिमांड कर रहे हैं। कुछ यूजर्स युवक को गद्दार भी करार दे रहे हैं।