रेलवे की बड़ी चुनावी सौगात- कोरोना काल में बढ़ाया किराया लिया वापस

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी चुनावी सौगात देते हुए ट्रेनों के किराए में कटौती करने का फैसला लेते हुए किराए में 50 फीसदी कटौती किए जाने का ऐलान किया है। सेंट्रल रेलवे का यह फैसला पैसेंजर एवं मेमू ट्रेन पर भी लागू होगा।
बुधवार को भारतीय रेलवे की ओर से प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को एक बड़ी राहत देते हुए पैसेंजर ट्रेनों के किराए को आधा करने का ऐलान किया है। इसके चलते अब रेलवे में सफर करने की टिकटों की कीमतों में 50 फीसदी तक कटौती की जाएगी। सेंट्रल रेलवे की ओर से लिया गया यह फैसला पैसेंजर एवं मेमू ट्रेन पर लागू होगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में आए कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के बाद शुरू की गई ट्रेन सेवा के किराए को दोगुना कर दिया गया था। अब भारतीय रेलवे ने जनता को बड़ी राहत देते हुए रेलवे टिकट में भारी कटौती की है। कोरोना काल के दौरान ट्रेनों के किराये को कम करने की यात्रियों द्वारा मांग बडे समय से की जा रही थी।
देशभर की पैसेंजर यात्री एसोसिएशन बढ़े हुए किराए के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही थी। आम जनता को पैसेंजर ट्रेनों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर किराया देना पड़ रहा था। कोविड-19 के पहले रेलवे अधिकारियों ने पैसेंजर और मेमू ट्रेन के सेकंड क्लास के किराये को न्यूनतम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था। साथ ही साथ इनका नाम बदलकर पैसेंजर ट्रेन की बजाय एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू/डेमू एक्सप्रेस कर दिया गया था।
अब ये सिस्टम खत्म कर दिया गया और 27 फरवरी से ही इसे लागू कर दिया गया है। इस निर्णय की सूचना सभी टिकट बुकिंग वेंडरों पर दी गई है। रेलवे की ओर से कोरोना काल के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के जो ठहराव खत्म किए गए थे, उनकी बाबत अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है। जबकि स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव नहीं होने पर लोगों को रेलवे की ट्रेन सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। एक तरह से अब रेलवे की ट्रेन केवल लंबी दूरी के यात्रियों को ही सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।