भरभराकर गिरा रेलवे का निर्माणाधीन पुल- 17 लोगों की मौत

भरभराकर गिरा रेलवे का निर्माणाधीन पुल- 17 लोगों की मौत

नई दिल्ली। रेलवे के निर्माणाधीन पुल के भयभराकर गिर जाने से मौके पर बुरी तरह से कोहराम मच गया। इस हादसे में 17 श्रमिकों की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है। रेलवे पुल के गिरने की यह घटना मिजोरम की राजधानी से 21 किलोमीटर दूर होना बताई गई है।

बुधवार को हुए एक बड़े हादसे में मिजोरम में बनाया जा रहा रेलवे का पुल भरभराकर नीचे आ गिरा है। जिस समय पुल के गिरने की यह घटना हुई उस समय अनेक श्रमिक मौके पर कम कर रहे थे। निर्माणाधीन पुल की चपेट में आकर 17 श्रमिकों की मौत हो जाना बताई जा रही है। बुधवार को यह हादसा मिजोरम की राजधानी आइजोल से 21 किलोमीटर दूर सायरंग में सवेरे तकरीबन 10:00 बजे हुआ है।

जानकारी मिल रही है कि हादसे के दौरान 35 से 40 मजदूर पुल बनाने का काम कर रहे थे। बैराबी को सायरंग से जोड़ने वाली गुरुंग नदी पर निर्माण दिन पुल के गिरने की घटना का पता चलते ही प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top