परिवार समेत ट्रेन के आगे कूदा रेलकर्मी- पारिवारिक विवाद बनी वजह

जबलपुर। पारिवारिक विवाद से आहत होने के बाद रेलवे कर्मचारी ने अपने परिवार के साथ ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। रेल कर्मी द्वारा पूरे परिवार के साथ सुसाइड कर लिए जाने से अब उसके घर और आसपास मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है। बुधवार को जबलपुर में भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में रहने वाले रेलवे कर्मचारी ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद से आहत होकर परिवार के साथ सुसाइड करने वाला 22 वर्षीय नरेंद्र चढार रेलवे विभाग में ग्रुप डी का कर्मचारी था। बुधवार को हुई पारिवारिक कलह से तंग आया नरेंद्र सवेरे के समय अपनी 26 वर्षीय पत्नी रीना तथा 6 वर्षीय बेटी सानवी तथा तीन महीने की मानवी के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और मौके पर आ रही ट्रेन के सामने छलांग लगाते हुए आत्महत्या कर ली है।
पूरे परिवार के सुसाइड की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भेड़ाघाट थाना पुलिस ने परिवार के सभी लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में लगी हुई है।