फिर हुआ रेल हादसा- शंटिंग के दौरान मालगाड़ी हुई बेपटरी- मचा हड़कंप

फिर हुआ रेल हादसा- शंटिंग के दौरान मालगाड़ी हुई बेपटरी- मचा हड़कंप

बरेली। नई-नई तकनीक लागू होने के बावजूद रेल हादसे कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं। जंक्शन यार्ड के भीतर शंटिंग करते समय मालगाड़ी का एक वेगन रेल पटरी से डिरेल हो गया है। बेपटरी हुई वैगन को ट्रैक पर लाने के लिए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मंगवाई गई है।

मंगलवार को बरेली जंक्शन यार्ड में शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के एक वैगन के ट्रैक से डिटेल हो जाने से रेल अफसरों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक के अलावा रेल पथ निरीक्षक, आरपीएफ इंस्पेक्टर, कैरिज एंड वैगन की टीम मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंच गई है।

डिरेल हुई वैगन को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए रोजा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर मंगवाया गया है। तकरीबन डेढ़ घंटे से मालगाड़ी की वैगन को दोबारा से ट्रैक पर लाने के प्रयास किया जा रहे हैं। अब एआरटी के माध्यम से वैगन को दोबारा से पटरी पर लाया जाएगा।

उधर रेल अफसरों का कहना है कि वैगन के पटरी से उतरने की वजह से रेलों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है और सभी रेल सेवाएं सुचारू रूप से चल रही है। क्योंकि यह हादसा आम रेल पटरियों की बजाय रेल यार्ड के भीतर हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top