पड़ा छापा- यूनानी दवा दुकान में भरा मिला नशीली दवाइयों का जखीरा
बिजनौर यूनानी दवाइयों की दुकान में भरे मिले नशीली दवाइयों के जखीरा को देखकर लखनऊ से पहुंचीं नारकोटिक विभाग की टीम भी आश्चर्य चकित होकर आंखें फाडते हुए रह गई। हालात ऐसे हुए की बरामद हुए नशीली दवाइयों के जखीरे को भरने के लिए आसपास की दुकानों से खाली बोर एवं कॉर्टन मंगवाने पड़े।
राजधानी लखनऊ से नारकोटिक्स विभाग की टीम जनपद बिजनौर के स्योहारा कस्बे के जुमेरात बाजार में स्थित वंश आयुर्वेदिक यूनानी दवाखाना नामक दुकान पर नशीली दवाइयों की बिक्री किए जाने की सूचना पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची।
शुक्रवार की अपराह्न तकरीबन 3:00 बजे छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची नारकोटिक्स विभाग की टीम ने दुकान की छानबीन करते हुए बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयों के साथ अन्य सामग्री को अपने कब्जे में लिया।
छापामार कार्यवाही करने वाली टीम में आधा दर्जन से अधिक सीनियर और जूनियर अधिकारी तकरीबन 7 से 8 घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान बरामद हुए नशीली दवाइयां के जखीरे को देखकर आश्चर्य चकित रह गए।
हालात ऐसे हुए कि देर रात तक जारी रही कार्रवाई के दौरान बरामद हुए नशीली दवाइयों के जखीरे को बरामद करके साथ ले जाने के लिए आसपास की दुकानों से बोरे एवं कॉर्टन मंगाने पड़े। इस दौरान स्थानीय लोग बड़ी संख्या में स्टोर के बाहर खड़े होकर अंदर चल रही छापामार कार्यवाही को आश्चर्यचकित होकर देखते रहे।