टैक्स चोरी के आरोपी बसपा सांसद व मीट कारोबारी के ठिकानों पर रेड

टैक्स चोरी के आरोपी बसपा सांसद व मीट कारोबारी के ठिकानों पर रेड

सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी के सांसद एवं मीट कारोबारी के ठिकानों पर पिछले 36 घंटे से जारी छापामार कार्यवाही का काम अभी तक बादस्तूर चल रहा है। आईटीबीपी के जवानों ने बसपा सांसद के आवास और फैक्ट्री समेत 5 ठिकानों को चारों तरफ से घेर रखा है।

बृहस्पतिवार को भी टैक्स चोरी के आरोपी बसपा सांसद एवं मीट कारोबारी हाजी फजलुर्रहमान के दो आवासों पर पिछले 36 घंटे से चल रहा छापामार कार्यवाही का काम अनवरत रूप से जारी रहने से जिले के अन्य मीट कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। मीट कारोबारी एवं बसपा सांसद के दो आवासों पर 3 जनवरी से शुरू हुआ आयकर विभाग की टीम का यह छापामार अभियान आईटीबीपी के जवानों की सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंजाम दिया जा रहा है। आईटीबीपी के जवानों ने बसपा सांसद के दो आवास और फैक्ट्री समेत पांच ठिकानों को चारों तरफ से अपनी सुरक्षा के घेरे में ले रखा है। बताया जा रहा है कि हाजी फजलुर्रहमान का मामला टैक्स चोरी के अलावा बैंक से ली गई लिमिट को बढ़ाने और हासिल हुए पैसे को गल्फ कंट्री में भेजे जाने से जुड़ा हुआ है। पैसों का आदान-प्रदान भी होना बताया जा रहा है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अफसर भी शामिल होना बताए जा रहे हैं। छापामार कार्यवाही की वजह से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान समेत उनका पूरा परिवार अपने घर के भीतर ही कैद होकर रह गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top