मेडिकल स्टोर्स पर छापा- कई दवा कारोबारी फरार- दवाइयों के नमूने...

संत रविदास नगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से नारकोटिक्स एवं संदिग्ध दवाओं की बिक्री को लेकर की गई छापामार कार्यवाही से दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया और कई मेडिकल स्टोर के मालिक अपनी दुकानों को बंद करके फरार हो गए।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम जिलाधिकारी के निर्देश पर खमरिया नगर में खुले मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स एवं संदिग्ध दवाओं की बिक्री की जांच पड़ताल के लिए पहुंची।
औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने चार प्रमुख मेडिकल स्टोर पवन मेडिकल स्टोर, अनूप मेडिकल स्टोर, उपाध्याय मेडिकल स्टोर एवं पवन मेडिकल एजेंसी का गहनता के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान विभाग ने संदिग्ध प्रतीत हो रही सात दवाइयों के नमूने एकत्र करते हुए वह जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। कार्यवाही के दौरान कई दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर मौके से भागने का प्रयास किया।
ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों को औषधि निरीक्षक ने चेतावनी दी है कि नारकोटिक्स दवाईयों का भंडारण सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में ही करें और इनकी बिक्री केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही की जाए।