अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस पर छापा- गिरा पड़ा माल जब्त

नई दिल्ली। ऑनलाइन माल की आपूर्ति करने वाले अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट की सब्सिडियरी कंपनी इन्स्टामार्ट के वेयरहाउस पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की दिल्ली ब्रांच की ओर से की गई छापामार कार्यवाही में भारी मात्रा में गिरा पड़ा माल बरामद किया गया है। ऑर्डर पर ग्राहकों को आपूर्ति किए जाने वाले लो स्टैंडर्ड के माल को अधिकारियों द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की दिल्ली ब्रांच की ओर से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की सब्सिडियरी इन्स्टामार्ट के वेयरहाउस पर की गई छापामार कार्यवाही में लो स्टैंडर्ड का माल बड़ी मात्रा में बरामद किया गया है।
राजधानी दिल्ली के मोहन कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित वेयरहाउस सहित पर तकरीबन 15 घंटे तक चली छापामार कार्यवाही के दौरान फूड मिक्सर और इलेक्ट्रिकल्स अप्लायंसेज समेत हजारों लो स्टैंडर्ड के प्रोडक्ट जप्त किए गए हैं।
इन्स्टामार्ट से तकरीबन 6 लाख रुपए के ₹590 जोड़ी जूते बरामद किए गए हैं जिनकी क्वालिटी बेहद ही गिरी हुई है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, लखनऊ और श्री पेरंबदूर में भी इसी तरह की छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में घटिया किस्म के प्रोडक्ट जब्त किए हैं।