पालघर में पड़ा छापा- नाला सोपारा से पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार

पालघर में पड़ा छापा- नाला सोपारा से पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में 10 साल से अवैध रूप से रह रहे पांच बंगलादेशियो को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बांग्लादेशी नदी के रास्ते भारत में आए थे।

मंगलवार को पालघर जनपद के नालासोपारा की एक बस्ती में छापा मार कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर शोर भी पवार की अगुवाई में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से एल की टीम ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 52 वर्षीय अरशद रहमतुल्ला गाजी, 56 वर्षीय अली मोहम्मद दीन मोहम्मद मंडल, 19 वर्षीय मिराज साहेब मंडल, 45 वर्षीय सज्जाद कादिर मंडल और 45 वर्षीय साहेब पंचानन सरदार के रूप में की गई है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि अरेस्ट किए गए पांचो बांग्लादेशी 10 साल पहले नदी के रास्ते भारत में आए थे और उसी समय से नालासोपारा की एक बस्ती में रहकर मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे।

पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से कोई दस्तावेज बरामद नहीं होने पर फॉरेन एक्ट 1946 और एंट्री टू इंडिया एक्ट 1950 के अंतर्गत इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top