पुलिस फोर्स के साथ विद्युत विभाग की छापेमारी- बड़े पैमाने पकडी बिजली..

पुलिस फोर्स के साथ विद्युत विभाग की छापेमारी- बड़े पैमाने पकडी बिजली..

गाजियाबाद। भारी संख्या में पुलिस फोर्स को साथ लेकर बिजली विभाग की ओर से की गई छापामार कार्यवाही में चार स्थानों पर बिजली चोरी के बड़े मामले पकड़े गए हैं। ऊर्जा निगम ने इस दौरान बकायेदारों से 11 लाख रुपए का राजस्व वसूल किया है।

मोदीनगर विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने बताया है कि भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना में बिजली चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते यहां से राजस्व भी काम प्राप्त हो रहा था।

ऊर्जा निगम के अधिकारियों की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर कलछीना गांव में पहुंचकर जब छापा मार कार्यवाही शुरू की तो बिजली चोरी करने वालों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

अधिशासी अभियंता ने बताया है कि बिजली विभाग की टीम ने चार स्थानों पर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी किए जाने के मामले पकड़े हैं। 20 से अधिक आरोपी कनेक्शन काटने के बाद भी बिजली से अपना घर रोशन करते पाए गए हैं। इसके अलावा 40 बकायेदारों के मीटर भी अभियान के दौरान उतारे गए हैं। कुछ स्थानों पर कटिया डालकर बिजली चोरी करने के मामले भी सामने आए हैं।

महेश उपाध्याय ने बताया है कि विद्युत विभाग की टीम ने इस छापा मार कार्यवाही के दौरान बकायेदारों से 11.10 लाख रुपए के राजस्व की वसूली की है ।

बिजली चोरी और कटिया डालने वालों के खिलाफ एंटी थेफ्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top