पुलिस के साथ विद्युत विभाग का छापा-बड़े पैमाने पर पकड़ी बिजली चोरी

पुलिस के साथ विद्युत विभाग का छापा-बड़े पैमाने पर पकड़ी बिजली चोरी

गाजियाबाद। विद्युत विभाग की ओर से पुलिस को साथ लेकर तीन गांवों में की गई छापामार कार्यवाही में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होती पाई गई है। 35 घरों में सीधे लाइन डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। 117 स्थानों पर की गई चेकिंग के दौरान 51 लोग चोरी की बिजली का इस्तेमाल करते हुए पाए गए हैं।

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय की अगुवाई में विद्युत विभाग द्वारा पुलिस को साथ लेकर मोदीनगर थाना क्षेत्र के कलछीना, फरीदनगर और सिकरी खुर्द में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापामार कार्रवाई की गई।

विद्युत विभाग की टीम सबसे पहले छापामारी करने के लिए कलछीना गांव में पहुंची, यहां की गई छानबीन में पाया गया कि 35 घरों में सीधे लाइन डालकर चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। टीम ने तीन गांवों के 117 स्थानों पर चेकिंग की, जिसमें 51 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अधिशासी अभियंता ने बताया है कि बिजली चोरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने बकायादारों को राहत देते हुए कहा है कि वह छूट योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया जमा कर सकते हैं। उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि जिन उपभोक्ताओं पर बिजली का अधिक बिल बकाया है उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top