बॉर्डर पर ADG और DIG की रेड- वसूलीबाज 3 पुलिसकर्मियों समेत 20 अरेस्ट

बॉर्डर पर ADG और DIG की रेड- वसूलीबाज 3 पुलिसकर्मियों समेत 20 अरेस्ट

बलिया। शराब, पशु और बालू आदि की तस्करी की शिकायतों पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंचे एडीजी और डीआईजी रेंज को देखते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। दोनों अधिकारियों ने सादे कपड़ों में भरौली गोल चौराहे पर छापा मार कार्यवाही करते हुए वसूली कर रहे तीन पुलिस कर्मियों और उनके 17 गुर्गों को गिरफ्तार कराया है। मौके से वसूली रजिस्टर के साथ ढेर सारे मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को एडीजी पियूष मौर्डिया एवं डीआईजी रेंज आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने ग्राउंड एक्शन को अंजाम देते हुए सादे कपड़ों में नरही थाने के भरौली गोल चौराहे पर बड़ी रेड देते हुए पुलिस कर्मियों एवं उनके गुर्गो को पकड़वाया है।

जानकारी मिल रही है कि पुलिस विभाग के दोनों अधिकारियों द्वारा सादे कपड़ों में सवेरे के समय भरौली गोल चौराहे पर छापामार कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही उस सिलसिले में की गई है जिसमें पुलिस के दोनों आला अधिकारियों को उत्तर प्रदेश बिहार की सीमा पर भरौली चौराहे पर से होकर गुजरने वाली गाड़ियों से बड़े पैमाने पर वसूली किए जाने की सूचना मिल रही थी।

एडीजी वाराणसी जोन द्वारा अब नरही थाने पहुंचकर व्यापक जांच की जा रही है। अवैध वसूली समेत कई मामलों में चर्चित रहे नरही थाने के दस्तावेज अधिकारियों द्वारा अपने कब्जे में ले लिए गए हैं।

छापामार कार्यवाही के दौरान मौके से 50 से अधिक मोबाइल तथा कई बाइक एवं वसूली रजिस्टर अधिकारियों द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है। नरही थाने में पहुंचे एडीजी और डीआईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक और एएसपी की मौजूदगी में थाना अध्यक्ष का कमरा सील कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों के बॉक्स भी इस दौरान गंभीरता के साथ खंगाले जा रहे हैं। एडीजी द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही से अब वसूली के प्रति अपना लगाव रखने वाले पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top