रेलवे स्टेशन पर दी गई दबिश हथियार तस्कर गिरफ्तार- चेन्नई भागने की....

कोलकाता। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए हावड़ा रेलवे स्टेशन पर दबिश देकर एक हथियार तस्कर को उस समय गिरफ्तार किया है, जब वह चेन्नई भागने की कोशिश में रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पकड़ने पहुंचा था।
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हावड़ा रेलवे स्टेशन पर छापामार कार्यवाही करते हुए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जनपद के रहने वाले हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दबोचे गए हथियार तस्कर के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, एक मैगजीन तथा 10 जिंदा कारतूस बरामद किए है। इसके अलावा पुलिस द्वारा की गई छानबीन में हथियार तस्कर के कब्जे से चार अधबने हथियार एवं चार पिस्तौल के बैरल भी बरामद हुए हैं।
चेन्नई भागने की कोशिश के चलते रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पकड़ने के लिए पहुंचे हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।