बोले राहुल- किसानों का कर्ज करेंगे माफ- देंगे एमएसपी की गारंटी

बोले राहुल- किसानों का कर्ज करेंगे माफ- देंगे एमएसपी की गारंटी

लुधियाना। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर आयोजित की गई कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि किसानों को एमएसपी की गारंटी के साथ उनके कर्ज को माफ किया जाएगा। अग्नि वीर स्कीम फाड़कर कूड़े दान में फेंक दी जाएगी। जिससे युवाओं को सेवा में स्थाई रूप से काम करने का मौका मिलेगा।

बुधवार को पंजाब के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लुधियाना के दाना मंडी दाखा में आयोजित की गई रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से देश की सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्नि वीर स्कीम एक तरह से सेना पर आक्रमण है और यह स्कीम सेना के साथ देश का अपमान भी है। उन्होंने कहा है कि 4 जून को सत्ता में आने के बाद हमारी सरकार इस अग्नि वीर स्कीम को फाड़कर कूड़े दान में फेंक देगी।

राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में 22 अरबपति बनाए हैं, लेकिन हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने का काम करेंगे। राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में गठबंधन सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और इसके लिए कर्ज माफी आयोग बनाने के अलावा किसानों को फसलों पर एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top