बोले राहुल- NEET पर सदन में चर्चा करायें PM- उबाल से संसद में हंगामा

बोले राहुल- NEET पर सदन में चर्चा करायें PM- उबाल से संसद में हंगामा

नई दिल्ली। 18 वीं लोकसभा के पहले सत्र के पांचवें दिन लोकसभा हंगामे का मैदान बन गई है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा की शुरुआत के दौरान विपक्ष की ओर से जब NEET-UG पेपर लीक मामले को लेकर चर्चा की मांग के लिए स्थगन प्रस्ताव लाया गया तो सदन में हंगामा खड़ा हो गया। जिसके चलते स्पीकर द्वारा 12:00 बजे तक के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

शुक्रवार को विपक्ष की ओर से NEET-UG परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर चर्चा कराने की डिमांड के लिए विपक्ष की ओर से स्थगन प्रस्ताव लाया गया था। जिस पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के बीच स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।

उधर संसद में जाने से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिक्वेस्ट करता हूं की उन्हें NEET-UG पेपर लीक मामले पर रिस्पेक्टफुली चर्चा करनी चाहिए, क्योंकि देश के युवा इस समय बुरी तरह घबराए हुए हैं। उन्हें इस बात का पता नहीं है कि क्या होने वाला है? राहुल गांधी ने कहा है कि संसद में NEET-UG परीक्षा पेपर लीक मामले पर चर्चा से यह मैसेज जाना चाहिए कि सरकार और विपक्ष उनके चिताओं को लेकर एक साथ है।

Next Story
epmty
epmty
Top