11 लोगों की मौत पर राहुल गांधी ने जताया दुख - CM से की बात
नई दिल्ली। केरल के वायनाड में भारी बारिश के चलते हुए लैंडस्लाइड में 11 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया है ।
गौरतलब है कि केरल के वायनाड के मैप्पाडी में बीती रात भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत की खबर है। राहुल गांधी ने 2019 में वायनाड से कांग्रेस सांसद के रूप में जीत दर्ज की थी तथा इस बार भी रायबरेली के साथ-साथ राहुल गांधी ने वायनाड से चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों लोकसभा सीट पर बड़ी जीत दर्ज की थी। जिसके बाद राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।
वायनाड में भारी भूस्खलन के चलते हुई दुर्घटना पर कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा मैं वायनाड में मेप्पाडी के पास हुए भीषण भूस्खलन से बहुत दुखी हूँ। मेरी हार्दिक संवेदनाएँ उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे उम्मीद है कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।
मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड के जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि बचाव अभियान जारी है। मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है। मैं केंद्रीय मंत्रियों से बात करूँगा और उनसे वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूँगा। मैं सभी यूडीएफ कार्यकर्ताओं से बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की सहायता करने का आग्रह करता हूँ।