आगे निकलने की होड़- रोडवेज की बसों की सड़क पर हुई दौड़- सवारियां..

आगे निकलने की होड़- रोडवेज की बसों की सड़क पर हुई दौड़- सवारियां..

जींद। परिवहन निगम की दो बसों के बीच आपस में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लग गई। दोनों गाड़ियों के ड्राइवर ने आगे निकलने के लिए तकरीबन 11 किलोमीटर तक बसों के साथ फर्राटा भरा। इस दौरान गाड़ी में बैठी 20 सवारियां डरी सहमी अपनी जान की खैर मनाती रही। मामला सामने आने के बाद आगे निकलने की होड़ में गाड़ी दौड़ने वाले ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल हरियाणा के नरवाना बस डिपो में तैनात ड्राइवर महेंद्र सिंह 1 मार्च को अपनी बस को चंडीगढ़ से नरवाना के लिए लेकर निकला था। बस के भीतर 20 सवारियां बैठी हुई थी। बस को हिसार जाना था और ड्राइवर महेंद्र सिंह गाड़ी को अपने गंतव्य की ओर ले जा रहा था।

कलायत से आगे निकलते ही रोडवेज की इस बस के आगे एक दूसरी बस जा रही थी, आगे जा रही बस को ओवरटेक करने की जैसे ही महेंद्र सिंह ने कोशिश की, वैसे ही आगे चल रही बस के ड्राइवर ने भी उसकी रफ्तार बढ़ा दी।

इससे महेंद्र सिंह को अपना अपमान महसूस हुआ और उसने भी अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। बस फिर क्या था दोनों बसों के बीच आगे निकलने की होड़ मच गई। इस दौरान महेंद्र सिंह बस को रॉन्ग साइड तक भी ले गया और उसने सड़क पर फर्राटा भरते हुए आगे निकलने के चक्कर में गलत कट भी मारे।

जिसके चलते भीतर सवारी की घिग्घी बंधी रही। कलायत से नरवाना के बीच तकरीबन 11 किलोमीटर तक दोनों गाड़ियों के बीच रेस चलती रही। इस दौरान पीछे कार में सवार रमेश नामक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया।

जैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। जींद रोडवेज डिपो के जनरल मैनेजर राहुल जैन का कहना है कि सस्पेंशन के दौरान महेंद्र सिंह का मुख्यालय जींद ट्रैफिक ब्रांच रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top