सीएससी पर लगी रैबिज टीके लगवाने वालों की कतार

सीएससी पर लगी रैबिज टीके लगवाने वालों की कतार

हापुड। सड़कों एवं गलियों में आवारा घूमने वाले कुत्तों के हमले की चपेट में आकर घायल हुए लोगों की सीएचसी पर रेबीज टीके लगवाने को कतार लग रही है। बड़े पैमाने पर कुत्ते के काटने से घायल हुए लोग सीएससी पर रेबीज से बचाव के टीके लगवाने को पहुंच रहे हैं।


सोमवार को जनपद की धौलाना स्थित सीएचसी पर आवारा कुत्तों के काटने से घायल हुए लोगों की कतार रेबीज के टीके लगवाने वालों की देखने को मिली है। अस्पताल में टीके लगवाने के लिए आए मरीजों ने बताया है कि शहर की सड़कों एवं गलियों में आवारा कुत्ते बड़ी संख्या में इधर से उधर दौड़ लगाते हुए फिर रहे हैं जो अकेले आदमी को देखकर उसके ऊपर हमला बोल देते हैं और कुत्ते से काटने से घायल व्यक्ति को चिकित्सक के पास जाकर उपचार कराने को मजबूर होना पड़ता है।

बाजार में बिकने वाले टीके आम जनमानस की पहुंच से बाहर है। इसलिए सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर रेबीज के टीके लगवाने को उन्हें मजबूर होना पड़ता है। सोमवार को सीएससी पर रैबिज से बचाव के रिकॉर्ड टीके लगाए गए हैं। आज 82 मरीजों को रेबीज के टीके चिकित्सकों ने लगाए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top