अपने ही सिस्टम पर उठाए सवाल-ट्रांसफर पर एसएचओ ने डाला तस्करा

अपने ही सिस्टम पर उठाए सवाल-ट्रांसफर पर एसएचओ ने डाला तस्करा

गाजियाबाद। मुठभेड़ के दौरान गौतस्करों को पैर में गोली मारकर घायल करने वाले एसएचओ को हटा दिया गया है। एसएचओ ने विभाग के सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए थाने की जनरल डायरी अर्थात जीडी में तस्करा डालते हुए लिख दिया है कि नियमानुसार कार्यवाही करने के बावजूद मेरा ट्रांसफर किया गया है। इससे मेरा मनोबल टूटा है और मैं काम करने की स्थिति में नहीं हूं। एसएचओ पर हुई कार्यवाही के खिलाफ भाजपा विधायक समेत अन्य तमाम हिंदू संगठनों के लोग खड़े हो गए हैं। मामले को लेकर उनकी ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है।

दरअसल गाजियाबाद के लोनी में 11 नवंबर को पुलिस की गौतस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। मुठभेड़ के दौरान सभी गौतस्कर पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गए थे। घटना के 1 दिन बाद ही 12 नवंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से गौतस्करों के साथ मुठभेड़ करने वाले एसएचओ राजेंद्र त्यागी को हटा दिया गया। अब एसएचओ ने थाने की जनरल डायरी में लिखा है कि नियमानुसार कार्यवाही करने के बावजूद मेरा ट्रांसफर किया गया है। जिससे मेरा मनोबल टूटा है और मैं काम करने की स्थिति में नहीं हूं। एसएसपी के आदेश के अनुपालन में चार्ज वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा के सुपुर्द किया जाता है। अपनी रवानगी के अनुपालन में चार्ज बाहर छोड़ते हुए अपने मूल पते पर रवाना होता है। एसएचओ ने जीडी में लिखा है कि मेरे ऊपर आज तक कोई भी आरोप नहीं लगा है और ना ही मेरी जांच किसी भी जनपद में लंबित है। मेरा चरित्र रोल पर वार्षिक मंथन में उत्कृष्ट श्रेणी में रहा है। इस घटना में उच्च अधिकारी द्वारा पहले जांच कराई जाए जानी थी, लेकिन मेरा अल्प समय में स्थानांतरण होने के कारण मेरा मनोबल काफी टूट चुका है और मैं नौकरी करने की स्थिति में नहीं हूं। इस पूरे मामले में भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आगे आते हुए एक पत्र अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजा है। पत्र में कहा गया है कि एनकाउंटर करने वाले एसएचओ का तबादला करके अधिकारियों की ओर से उन्हें अपमानित करने का काम किया गया है। इससे गौ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे पुलिसकर्मियों का मनोबल गिरा है। विधायक ने एसएचओ का तबादला निरस्त किए जाने की मांग की है। उधर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री को ट्वीट करके कहा है कि एसएचओ को राजेंद्र त्यागी का तबादला करके मुस्लिम माफिया सलीम पहलवान व अन्य गौ तस्करों को खुली छूट देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करें।




Next Story
epmty
epmty
Top