बोले कादिर- पीडीए की ताकत बनेगी गठबंधन प्रत्याशी की जीत का माध्यम

बोले कादिर- पीडीए की ताकत बनेगी गठबंधन प्रत्याशी की जीत का माध्यम

मुजफ्फरनगर। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर बिजनौर लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ रहे दीपक सैनी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि पीडीए की ताकत सपा प्रत्याशी दीपक सैनी की जीत का सबसे बड़ा माध्यम बनेगी और पीडीए की यही ताकत दीपक सैनी को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएगी। शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा मीरापुर में बिजनौर लोकसभा सीट के गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी के चुनाव कार्यालय का भारी करतल ध्वनि के बीच उद्घाटन किया गया।


चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे सैनी समाज एवं अन्य जाति धर्म के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि दीपक सैनी की मजबूती बिजनौर लोक सभा पर सबसे बड़ी है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दीपक सैनी को पीडीए की ताकत का आंकलन कर चुनाव लड़ाया जा रहा है और पीडीए की यही ताकत दीपक सैनी को रिकॉर्ड मतों से चुनाव जितायेगी। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी ने अपने संबोधन में अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास व लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना तथा इन समस्याओं को दूर कराना ही उनका पहला मकसद है।

उन्होंने क्षेत्र में भाईचारे तथा विकास तथा निरंकुश भाजपा सरकार को हटाने के लिए क्षेत्रीय जनता से वोट व समर्थन का आह्वान किया। सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, पूर्व गृह राज्य मंत्री सैयद सईदुजम्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, मेराजुद्दीन तेवड़ा ने अपने संबोधन में देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसान, मजदूर, नौजवान का शोषण करने, नफरत को देश मे फैलाने वाली भाजपा सरकार को हटाने व देश की एकता एखण्डता के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी को सफल बनाकर देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार लाने का आह्वान किया।


कार्यक्रम को सपा प्रदेश सचिव ब्रजराज सैनी, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य मुफ्ती जुल्फिकार सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी, वरिष्ठ सपा नेता व सपा के स्टार प्रचारक विनय पाल प्रमुख, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, सपा विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान, प्रधान महेंद्र सैनी,सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, सपा जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीप्ति पाल, हाजी गुफरान तेवड़ा, सपा नेता मुन्ना ककराला आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा नगर अध्यक्ष ऐश मोहम्मद मेवाती, पूर्व चेयरमैन जहीर क़ुरैशी, कृष्ण पाल सिंह, अजय चौधरी, अलीशेर अंसारी, सपा नेता संदीप धनगर, राशिद मलिक, वसीम राणा, शाहिद क़ुरैशी, सादिक नवाब, पवन पाल सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top