PWD का कमाल- मंत्री के दौरे से पहले मिट्टी पर सड़क की तैयार

PWD का कमाल- मंत्री के दौरे से पहले मिट्टी पर सड़क की तैयार

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के अफसरों व इंजिनियरों का भी जवाब नहीं है। विभागीय मंत्री के दौरे की हड़बड़ाहट में पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियरों ने बगैर धूल हटाए सड़क का निर्माण कर दिया। रातों-रात तैयार की गई यह सड़क कितने दिन चल पाएगी यह अब राम भरोसे रह गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के लोक निर्माण विभाग तथा प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद आज रामनगर क्षेत्र में बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा के लिए पहुंच रहे हैं। रामनगर इलाके में बहने वाली सरयू नदी में आई बाढ़ को लेकर राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा के लिए पहुंच रहे प्रभारी मंत्री के दौरे से एक दिन पहले स्वागत की तैयारी में जुटे पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों ने अपने मंत्री के आने से पहले ही रामनगर सूरतगंज स्थित हेत्मापुर रोड पर आनन-फानन में मरम्मत एवं डामरीकरण का कम कर दिया है।


उल्लेखनीय तथ्य यह रहा है कि तकरीबन 10 किलोमीटर की यह सड़क मिट्टी को साफ किये बगैर ही इसके ऊपर तारकोल मिली कंक्रीट डालकर सड़क का निर्माण कर दिया गया है। मिट्टी होने पर सड़क कितने दिन चल पाएगी यह भविष्य के गर्भ में है। खंड 3 में तैनात एई अशोक कुमार ने बताया है कि सड़क को साफ करके निर्माण कार्य कराया जाता है। मिट्टी होने पर सड़क नहीं रुक पाएगी।

उधर सड़क निर्माण कार्य करा रहे एई उदित भटनागर ने बताया है कि गड्ढे होने की वजह से जल भराव हो गया था जिसकी पेचिंग एवं मरम्मत कार्य कराया गया है। बारिश के कारण जगह सड़क पर मिट्टी जमा हो गई थी। मजदूरों से गलती हुई होगी तो इस गलती का सुधार कराया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top