भ्रष्टाचार पर PVVNL एमडी का एक्शन- बिजली अधीक्षण अभियंता सस्पेंड

भ्रष्टाचार पर PVVNL एमडी का एक्शन- बिजली अधीक्षण अभियंता सस्पेंड

मेरठ। भ्रष्टाचार के मामले को लेकर वायरल हुई ऑडियो का बड़ा संज्ञान लेते हुए PVVNL एमडी की औरत में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत गाजियाबाद में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को सस्पेंड कर दिया गया है। ऑडियो में अधीक्षण अभियंता किसी के साथ पैसों के लेनदेन की बात करते हुए सुनाई दे रहे थे।

गाजियाबाद में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता मुनेंद्र कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुल्हन द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत अधीक्षण अभियंता को सस्पेंड कर दिया गया है।

सस्पेंड किए गए बिजली विभाग के अभियंता मुनेंद्र कुमार के भ्रष्टाचार को लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें अधीक्षण अभियंता किसी के साथ पैसों के लेनदेन की बात करते हुए सुनाई दे रहे थे। इसके अलावा वायरल हुई ऑडियो में ठेकेदारों को दिए जाने वाले टेंडर में गड़बड़ी की बात भी उजागर हो रही थी।

एडिक्शन अभियंता के भ्रष्टाचार का उक्त ऑडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने बिजली विभाग के अभियंता के खिलाफ गड़बड़ी की शिकायतें की थी। शिकायत और ऑडियो की जांच की गई तो सारा मामला सच पाए जाने पर डिस्काम हेडक्वार्टर को इस मामले की जानकारी दी गई। जांच के आधार पर भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए मुनेंद्र कुमार को पीवीवीएनएल एमडी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top