PVVNL ने 11 जोन कर अधीक्षण अभियंता के बड़े पैमाने पर किए ट्रांसफर
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत जोन में बढ़ोतरी करते हुए बड़े पैमाने पर अधीक्षण अभियंताओं के तबादले कर दिए गये हैं। दर्जनभर से भी अधिक अधीक्षण अभियंताओं को ट्रांसफर करते हुए इधर से उधर भेजा गया है।
सोमवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से बड़े स्तर पर किए गए तबादलों के अंतर्गत दर्जन भर से अधीक्षण अभियंताओं को ट्रांसफर करके इधर से उधर भेजा गया है। पश्चिमांचल जोन में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अफसरों की ओर से जोनों में बढोत्तरी करते हुए अब छह के बजाय 11 जोन बनाए गए हैं। मेरठ में एक ही स्थान पर दो जोन बनाए गए हैं। जिनमें अलग-अलग मुख्य अभियंताओं को तैनाती दी जाएगी।
विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक धामपुर में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात राजेंद्र प्रसाद माथुर को अब गाजियाबाद भेजा गया है। गाजियाबाद में अपनी सेवाएं दे रहे अधीक्षण अभियंता नंदकिशोर को तबादला करते हुए मुरादाबाद में तैनाती दी गई है। सहारनपुर में अधीक्षण अभियंता मनीष चौधरी को ट्रांसफर करके अब मुरादाबाद भेजा गया है।
फिरोजाबाद में अधीक्षण अभियंता का काम देख रहे अखिलेश सिंह को अब सहारनपुर में तैनाती दी गई है। रामपुर में अधीक्षण अभियंता के पद पर तैनात राजीव गर्ग को मेरठ के इलेक्टिीªसिटी स्टोर का प्रभार सौंपा गया है। मुरादाबाद के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार को मेरठ स्थित महा प्रबंधक कार्यालय में भेजा गया है। गाजियाबाद से विनोद कुमार आर्य को रामपुर में अधीक्षण के तौर पर तैनात किया गया है।
बागपत से कुमार सुनील को अमरोहा, बुलंदशहर विद्युत वितरण प्रथम से गिरीश को विद्युत वितरण तृतीय, प्रबंध निदेशक कार्यालय से प्रमोद कुमार को विद्युत वितरण खंड द्वितीय मेरठ, प्रबंध निदेशक कार्यालय से खुशरू परवेज खान को बागपत, बुलंदशहर तृतीय से सुनील कुमार को बुलंदशहर प्रथम भेजा गया है।
इसके अलावा विभाग की ओर से अधिशासी अभियंता रेड धीरेंद्र कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।