पंजाब : कृषि विधेयक के विरोध में नवजोत सिंह सिद्धू का हल्ला बोल ट्वीट

पंजाब : कृषि विधेयक के विरोध में नवजोत सिंह सिद्धू का हल्ला बोल ट्वीट

चंडीगढ़ सरकार ने संसद में जारी मॉनसून सत्र में किसानों से संबंधी दो कृषि विधेयक पास कराए हैं। केंद्र सरकार की ओर से पारित कराए गए इन कृषि विधेयकों को किसान विरोधी बताते हुए विपक्ष के कड़े तेवर हैं, वहीं सत्ताधारी बीजेपी ने विपक्ष को ही किसानों का विरोधी करार दिया।

किसान सड़कों पर हैं, वहीं सरकार और विपक्ष के बीच हल्लाबोल अभी जारी है। पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए इसका विरोध करने की घोषणा की है।

नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट के कार्यकर्ताओं व अमृतसर ईस्ट के काउंसलर्स के साथ हॉल गेट के बाहर विरोध कर धरना देंगे। नवजोत सिंह सिद्धू का धरना 11 बजे से शुरू होगा। धरने से पूर्व नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट में लिखा आवाज़-ए-किसान -जिन्हें हम हार समझे थे गला अपना सजाने को, वही अब नाग बन बैठे हमारे काट खाने को।

गौरतलब है कि कृषि विधेयक के विरोध में पंजाब कांग्रेस ने 21 सितंबर को पूरे प्रदेश और जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक धरना करने की घोषणा की थी। ग्राम पंचायतों के सरपंचों से भी अपने गांव में केंद्र सरकार के किसान बिल के विरोध में धरना देने को कहा था।


Next Story
epmty
epmty
Top