ऑनलाइन शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हुआ 'पंजाब एजुकेयर ऐप'

ऑनलाइन शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हुआ पंजाब एजुकेयर ऐप

चंडीगढ़ । पंजाब सरकार की ओर से स्कूली बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए तैयार किया 'पंजाब एजुकेयर ऐप' ऑनलाइन शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है।

इसको अब तक 35 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। इस पर रोज़मर्रा के 87 हज़ार से अधिक लोग विजिट कर रहे हैं। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की देख-रेख में शिक्षा विभाग के विशेष उद्यम के साथ तैयार किया गया यह 'ऑनलाइन बस्ता' विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों के लिए भी बहुत लाभप्रद सिद्ध हुआ है।

इसकी अहमियत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस ऐप अब तक 16 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड करके इसका प्रयोग किया जा रहा है जिनमें विद्यार्थी और अध्यापक विशेष तौर पर शामिल हैं।

पिछले साल के शुरू में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के कारण विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 'पंजाब ऐजूकेयर ऐप' 11 जुलाई 2020 को शुरू किया गया था। इस ऐप का पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में भी प्रयोग बढ़ रहा है।

वार्ता





Next Story
epmty
epmty
Top