मिली हिंदी बोलने की सजा- रिटेल स्टोर कर्मचारियों को जडे थप्पड़

मुंबई। रिटेल स्टोर के कर्मचारी को हिंदी बोलने की सजा देते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने तडातड थप्पड़ रसीद कर दिए। सोशल मीडिया पर मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब महाराष्ट्र में एक बार फिर से हिंदी को लेकर राजनीति गर्म हो गई है।
दरअसल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंधेरी पश्चिम के वर्सोवा में स्थित डी मार्ट स्टोर का कर्मचारी संस्थान पर आने वाले ग्राहकों के साथ हिंदी में बातचीत कर रहा था। यह बात राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के कार्यकर्ताओं को सहन नहीं हुई और उन्होंने मुंबई के सुपर मार्केट स्टोर पर पहुंच कर कर्मचारी से मराठी में बात करने के लिए कहा।
लेकिन कर्मचारी ने ग्राहकों से साफ तौर पर कहा कि मैं मराठी में बात नहीं करूंगा, मैं केवल हिंदी में बात करूंगा जो करना है करो। इसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। लेकिन इस दौरान भी कर्मचारी अपनी बात से टस से मस नहीं हुआ और उसने मराठी में बात करने से इनकार कर दिया।
हिंदी को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्य कर्ताओं द्वारा उतारे गए इस हुड़दंग के बाद अब महाराष्ट्र में एक बार फिर से हिंदी को लेकर राजनीति गर्म हो गई है।