पुणे पोर्श कार हादसा- दो नटवरलाल डाक्टर अरेस्ट- बदल दी थी नाबालिग....

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कार से अंजाम दिए गए हादसे में गाड़ी चला रहे नाबालिग की ब्लड सैंपल रिपोर्ट बदलने वाले नटवरलाल दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में दो इंजीनियरों को एक्सीडेंट करके मौत के घाट उतारने वाले नाबालिग के अलावा उसका दादा और पिता समेत नो लोग पकड़े जा चुके हैं।
सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे में अंजाम दिए गए पोर्श कार हादसे के सिलसिले में क्राइम ब्रांच की टीम ने दो डॉक्टरों की अरेस्टिंग की है। डाक्टरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अरेस्ट किए गए ससून जनरल हॉस्पिटल के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर अजय तावरे एवं डॉक्टर श्री हरि हरलोर पर हादसे के जिम्मेदार नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल बदलने के आरोप हैं।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि हादसा करने वाले आरोपी नाबालिग का दो बार अल्कोहल ब्लड टेस्ट कराया गया था। इस दौरान पहले सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव होना बताई गई थी, जबकि दूसरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यानी दूसरे टेस्ट में आरोपी नाबालिक के खून में अल्कोहल मिला था।
क्राइम ब्रांच की ओर से अरेस्ट किए गए दोनों डॉक्टर से फिलहाल पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस कमिश्नर इस मामले को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे जिसमें कुछ और नये खुलासे किए जा सकते हैं। अब अरेस्ट किए गए दोनों डॉक्टर आज शिवाजी नगर अदालत में पेश किए जाएंगे।