पुणे पोर्श कार हादसा- इंजीनियरों की आत्मशांति के लिए निकाला कैंडल मार्च

उमरिया। महाराष्ट्र के पुणे में दादा के बिगड़ैल लाडले नाबालिग द्वारा दारू का सेवन करने के बाद सड़क पर अंधाधुंध रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते हुए सड़क पर जा रहे बाइक सवार दो इंजीनियरों को मौत के घाट उतारने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दिवंगत इंजीनियरों की आत्म शांति के लिए स्थानीय व्यक्तियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत इंजीनियरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
सोमवार को उमरिया जिले के पाली में नगर के युवाओं ने सांकेतिक विरोध दर्ज कराते हुए पुणे हादसे को लेकर कैंडल मार्च निकाला जो स्थानीय सरस्वती स्कूल मैदान से आरंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण करने के पश्चात पाली के प्रकाश चौक में संपन्न हुआ। जहां सभी ने मृतात्मा अनीस अवधिया और अश्वनी कोष्टा के चित्र पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।साथ ही न्याय की गुहार लगाई। बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे मे नौकरी कर रहे पाली के अनीस अवधिया पुत्र ओमप्रकाश अवधिया तथा उनकी सहयोगी अश्वनी कोष्ठा निवासी जबलपुर की बीती 18-19 मई की दरम्यिानी रात महाराष्ट्र के पुणे मे एक सडक़ हादसे के दौरान मौत हो गई थी।
दोनो ही साफ्टवेयर इंजीनियर थे, जो रात करीब 2.30 बजे किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस बाईक से अपने क्वार्टर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुणे शहर के एक रईसजादे ने तेज रफ्तार कार से उनकी बाईक को जोरदार टक्कर मार दी थी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि अनीस और अश्वनी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद देश प्रदेश में व्यापक विरोध कर मामले के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग भी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार आरोपी पुणे के बिल्डर विशाल अग्रवाल का नाबालिग बेटा था, जिसने पब के भीतर दारु का सेवन करने के बाद नशे में बुरी तरह टल्ली होकर पोर्शे कम्पनी की कार से साफ्टवेयर इंजीनियरों की बाईक को टक्कर मार कर उन्हे असमय मौत के घाट उतार दिया। बताते है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय कार की स्पीड 200 किलो मीटर प्रति घंटा थी। वहीं 17 साल के इस रईसजादे के पास न तो ड्रायविंग लाईसेंस था और ना हीं कार पर रजिस्ट्रेशन नंबर ही अंकित था।
घटना के बाद आरोपी किशोर की अल्कोहल रिपोर्ट निगेटिव आने का दावा किया गया था, परंतु सोशल मीडिया मे वायरल एक वीडियो ने इस रिपोर्ट पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिये थे। वायरल वीडियो मे साफतौर पर आरोपी अपने दोस्तो के सांथ किसी पब पार्टी मे शराब पीता हुआ दिखाई दिया था। इससे साफ है कि उसने नशे की हालात में इस घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल इस मामले में आगे क्या प्रभावी कार्यवाही होती है इस बात का लोग इंतजार कर रहे है।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास प्रभारी खोजी न्यूज़ मध्य प्रदेश