सरेआम लूट- नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर निकलवाए रुपए

आगरा। घी तेल आदि सामान के थोक विक्रेता की दुकान में घुसे बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने कर्मचारियों की कनपटी पर तमंचा लगाते हुए गल्ले में रखें रुपए निकलवाए और उन्हें अपने कब्जे में कर बेखौफ होते हुए निकल गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों की तलाश में दौड़ धूप की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। अब दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुए बदमाशों का पता लगाने को पुलिस दौड़ धूप कर रही है।
ताज नगरी आगरा के थाना शाहगंज के नरीपुरा इलाके में संदीप अग्रवाल की योगेश एंटरप्राइजेज नाम की दुकान पर जिस समय कर्मचारी यासीन और राजेश मौजूद थे, उसी समय बाइक पर सवार होकर पहुंचे नकाबपोश दो बदमाश भीतर घुसे और उन्होंने काउंटर पर मौजूद दोनों कर्मचारियों की कनपटी पर तमंचे तान दिये। दोनों को गोली मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने कर्मचारियों को काउंटर से धक्का देकर दुकान के अंदर गिरा दिया।
इसके बाद गल्ले में रखे ₹25000 बदमाशों ने लूटे और मौके से फरार हो गए। 3 मिनट के भीतर अंजाम दी गई लूट की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
बदमाशों के भागने के बाद कर्मचारियों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, मनोज राठौर और इश्तियाक उस्मानी आदि अनेक कारोबारी पहुंच गए और लूट का जल्द पर्दाफाश करने की मांग करने लगे।
एसीपी लोहा मंडी मयंक तिवारी ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।