आतंकियों की करतूत से पब्लिक में उबाल- राजधानी में फूंका आतंकियों का...

लखनऊ। जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद की ओर से नारेबाजी के बीच जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आतंकवादियों के खिलाफ खून के बदले खून की कार्रवाई की डिमांड की गई।
बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के परिवर्तन चौराहे पर इकट्ठा हुए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कमलेश हमले को कायराना हरकत बताते हुए केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
आतंकियों का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज करा रहे विश्व हिंदू परिषद एवं आतंकवादियों ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार की ओर से किया जा रहे शांति स्थापित करने के प्रयासों से आतंकवादियों में अब खलबली मची हुई है।
आतंकवादी अपनी खींज उतारने के लिए अब निर्दोष लोगों का खून बहाने से नहीं चूक रहे हैं। श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों द्वारा किया गया यह हमला पूरी तरह से कायराना हरकत है। उल्लेखनीय है जम्मू कश्मीर के शिवकोड़ी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर किए गए आतंकी हमले में 10 लोगों की जान चली गई थी।