जानसठ रोड पर लग रहे जाम से पब्लिक हुई हलकान- पुलिस पर नहीं समाधान
खतौली। शहर के व्यस्ततम मार्ग में शुमार जानसठ रोड पर लग रहे जाम ने त्योहारी सीजन में पब्लिक को बुरी तरह से हलकान कर दिया है। थोड़ी-थोड़ी देर बाद लग रहे इस जाम का कोई समाधान पुलिस के पास दिखाई नहीं दे रहा है।
शुक्रवार को खतौली थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके से होकर गुजर रहे जानसठ रोड पर थोड़ी-थोड़ी देर के बाद लग रहे जाम ने पब्लिक को बुरी तरह से हलकान करके रख दिया है।
दीपावली के पांच दिवसीय पर्व की श्रृंखला को अपने परिजनों के साथ मनाने के लिए आ रहे लोगों को जाम में फंसकर अपना समय जाया करना पड़ रहा है। जानसठ रोड पर लगे जाम में फंसे वाहनों के धुएं से स्थानीय लोगों को भी सांस लेने में परेशानियां होने लगी है।
रविवार को थोड़ी-थोड़ी देर बाद लग रहा जाम जानसठ बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र के सामने से होते हुए भूड पुलिस चौकी तक जा पहुंचता है लेकिन जाम खुलवाने की पुलिस के पास कोई योजना दिखाई नहीं देती है।
बताया जा रहा है कि जानसठ रोड पर स्थित राजबहे के पुल पर बनाए गए कूड़ा घर में पड़े कूड़े के ढेर की वजह से सड़क पर जाम की यह स्थिति पैदा हो रही है। जाम के हालात इस कदर विकट हो रहे हैं कि पैदल चलने वाले लोगों को भी रास्ता नहीं मिल पा रहा है। ऊपर से सड़क किनारे खड़े कर दिए जाने वाले वाहन भी कोढ में खाज का काम कर रहे हैं।