बंद के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ फूटा पब्लिक का गुस्सा बम

बंद के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ फूटा पब्लिक का गुस्सा बम

मेरठ। हिंदू एवं व्यापारिक संगठनों एवं संत समाज की ओर से बुलाए गए बंद के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में फूट गुस्से बम के तहत सड़क पर उतरी पब्लिक ने जोरदार विरोध जुलूस निकालकर भारत सरकार से मांग उठाई है कि वह रोहिंग्याओं को देश से भागकर बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में पनाह दे।

शुक्रवार को व्यापारिक एवं हिंदू संगठनों के साथ संत समाज की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मेरठ की क्रांति धरा पर बुलाए गए बंद के आह्वान पर अपने बांग्लादेशी हिंदू भाई बहनों के समर्थन में कारोबारियों ने ऐतिहासिक बंद करते हुए पब्लिक के साथ सड़क पर उतरते हुए विशाल जुलूस के रूप में पैदल मार्च निकाला।


महानगर के जिम खाना से शुरू हुआ यह पैदल मार्च कलेक्ट पहुंचा। प्रतिशोध जुलूस में बच्चों एवं महिलाओं के अलावा बुजुर्ग भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरे कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शनकारियों की ओर से भारत सरकार के नाम जिला अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद किए जाने के साथ ही भारत सरकार से डिमांड उठाई गई है कि वह रोहिंग्या मुसलमानों एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत की पवित्र भूमि से बाहर खदेडकर बांग्लादेशी हिंदुओं को देश के भीतर पनाह दे।

epmty
epmty
Top