विनेश को लेकर पीटी उषा का बड़ा बयान- बोली वजन की जिम्मेदारी एथलीट एवं
नई दिल्ली। पेरिस में खेले गए ओलंपिक गेम्स- 2024 की समाप्ति के बाद भी अभी तक चर्चा का विषय बने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य करार देने के मामले को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेसिडेंट की ओर से दिए गए बड़े बयान में कहा गया है कि वजन को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी एथलीट एवं उसके कोच की होती है।
सोमवार को भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेसिडेंट पीटी उषा ने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य करार देने के मामले को लेकर दिए बड़े बयान में कहा है कि वजन को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी एथलीट एवं उसके कोच की होती है। इसके लिए मेडिकल टीम को दोषी ठहरना कहीं से भी जायज नहीं है।
उन्होंने कहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीक्षा पारदी वाला और उनकी मेडिकल टीम के प्रति दिखाई जा रही घृणा अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हम सभी तथ्यों पर विचार करेंगे।