नसरुल्लाह की मौत को लेकर प्रदर्शन- पुलिस पर किया पथराव- मची भगदड़
नई दिल्ली। इजरायल द्वारा किए गए मिसाइल अटैक में हिजबुल्ला के कमांडर इन चीफ नसरुल्लाह के मारे जाने को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक बड़ी भड़क उठी हिंसा के बाद इकट्ठा हुई भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे नाराज हुई भीड़ पुलिस के ऊपर टूट पड़ी और पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह की मौत के विरोध में पाकिस्तान की राजधानी कराची में रविवार की देर रात विरोध जलूस निकालकर इकट्ठा हुई भीड़ द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था।
इस दौरान अचानक से प्रदर्शन कर रही भीड़ हिंसक हो गई और इलाके में तोड़फोड़ तथा आगजनी शुरू कर दी। हिंसा पर उतारू भीड़ को तितर बितर करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और पब्लिक पर आंसू गैस के गले छोड़ दिए।
पुलिस की इस कार्यवाही से नाराज हुई भारी भीड़ ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए पुलिस के ऊपर पत्थर बाजी कर दी, जिससे मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई।
यह हिंसा उस समय हुई जब भारी भीड़ कराची स्थित अमेरिकी दूतावास की तरफ बढ़ रही थी और पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए सख्ती दिखाई। पथराव की घटना में घायल हुए कई पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।