मस्जिद विवाद को लेकर प्रदर्शन- अब नेरवा में सड़कों पर उतरे लोग

मस्जिद विवाद को लेकर प्रदर्शन- अब नेरवा में सड़कों पर उतरे लोग

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मस्जिद के मामले को लेकर संजौली से सुलगी विरोध की चिंगारी अब राज्य के दूर दराज के इलाकों तक पहुंच गई है। उत्तराखंड से सटे नेरवा के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतरते हुए विशेष समुदाय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वक्फ बोर्ड को खत्म करने की डिमांड कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड से सटे हिमाचल के नेरवा में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। करणी सेना एवं हिंदू संगठनों की ओर से किए गए प्रदर्शन के आह्वान पर सड़कों पर उतरे लोग मस्जिद की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों का रास्ता रोका तो उनकी पुलिस कर्मियों के साथ हल्की धक्का मुक्की हो गई।

काफी जद्दोजहद के बीच पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारी फिलहाल शांत हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बाहर से आए व्यक्तियों की वेरिफिकेशन 10 दिन के भीतर करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो नेरवा में दोबारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top