UPPSC के बाहर प्रदर्शन- स्टूडेंट पर पड़े पुलिस के लठ- मची भगदड़

UPPSC के बाहर प्रदर्शन- स्टूडेंट पर पड़े पुलिस के लठ- मची भगदड़

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक और आरओ एवं एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिनों तक कराने के विरोध में स्टूडेंट द्वारा आंदोलन शुरू कर दिया है। आयोग के बाहर पहुंचे स्टूडेंट के हुजूम को पुलिस ने लाठी चार्ज करके मौके से खदेड दिया है। भगदड़ में गिरकर कई स्टूडेंट घायल हो गए हैं। हालातो को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सोमवार को प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोकसेवा चयन आयोग के समक्ष प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे छात्रों को रोकने के लिए की गई बेरिकेडिंग को जब प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट ने तोड़ दिया और वह आयोग के दफ्तर की तरफ बढ़ने लगे तो मौके पर मौजूद पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने स्टूडेंट पर लाठियां बजानी शुरू कर दी, जिससे प्रदर्शन कर रहे छात्रों में भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि भगदड़ में गिरकर कई छात्र घायल हो गए हैं। लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 3 पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे स्टूडेंट ने डिमांड उठाई है कि पीसीएस एवं आरओ तथा एआरओकी परीक्षा एक दिन में ही कराई जाए और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को निरस्त किया जाए।

कैंडिडेट ने चेतावनी दी है कि जब तक आयोग एक दिन में परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन को निरस्त करने का नोटिस जारी नहीं कर देता है तो वह उस समय तक धरने पर ही जमे रहेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top